सड़क ही मांग कर रहे आक्रोशित ग्रामीणें को महाराज ने दिया आश्वासन
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज को अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान् ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भरौली चंदौली एरोली दालमोठ एरोली आदि गांव के बाशिंदों ने 18 साल से की जा रही है मांग के पूरा न होने पर सतपाल महाराज के समक्ष नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त मार्ग पर 18 साल से 5 किलोमीटर रोड निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन क्षेत्र विधायकों के निकम्मे पन के कारण रोड बनना तो दूर 18 साल पहले बने तीन किलोमीटर के मार्ग का भी डामरीकरण नहीं हो पाया जिसके कारण ग्रामीणें को आज भी खड़ी चढ़ाई में सिर पर उठाकर सामान ढ़ोना पड़ता है। ग्रामीणों ने सतपाल महाराज को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि चुनाव से पूर्व मोटर मार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा साथ ही किसी भी नेता को क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जाएगा जिस पर सतपाल महाराज ने उन्हें तुरंत कार्यवाही का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन कर्ताओं में ग्राम प्रधान एरोली विष्णु रावत कदो ला प्रधान नीलम देवी चंदौली प्रधान रोशनी देवी चंद्रपाल सिंह संदीप सिंह महावीर सिंह प्रेम सिंह जसवंत सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे आपको बधाई बता दें कि बरोली से एरोली तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण 18 वर्ष पूर्व किया गया था जिसका अभी तक डामरीकरण नहीं हो पाया वहीं ग्रामीण चंदौली से पडिण्डा तक 5 मीटर रोड की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक रोड पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण आज ग्रामीणों का गुस्सा क्षेत्र विधायक के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान फूटा इससे पूर्व शनिवार को भी सड़क की मांग को लेकर मंत्री सतपाल महाराज को ग्राम चोरख़िण्डा मल्ला के ग्रामीणों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था