भजनों की प्रस्तुति से आस्था मय बना माहौल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नादलस्यूं पट्टी के बैंज्वाड़ी गांव स्थित कंडोलिया मंदिर में गुरुवार को वार्षिक पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिनभर चली पूजा अर्चना और महिलाओं की कीर्तन मंडलियों की प्रस्तुति से यहां का माहौल आस्था मय बना रहा।
मंदिर समिति के सचिव मनवर सिंह नेगी ने बताया कि मंदिर में हर साल दो बार वार्षिक पूजन का कार्यक्रम होता है। गुरुवार को वार्षिक पूजा को लेकर मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का दौर भी शुरु हो गया। विधि विधान के बीच मंदिर में पूजा अर्चना शुरु हो गई। तो मंदिर परिसर में महिला कीर्तन मंडलियों की कीर्तन भजनों की प्रस्तुतियों से हर कोई आस्था में डूबा नजर आया। मंदिर समिति ने पौराणिक मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि मुहैया कराने तथा महिला कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन भजनों की प्रस्तुति के लिए साउंड सिस्टम, ढोलक, कुर्सिया आदि सामग्री उपलब्ध कराने की मांग विधायक राजकुमार पोरी से की। धार्मिक आयोजन के दौरान मंदिर समिति व श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव मनवर सिंह नेगी, संयुक्त सचिव भुवन सिंह, बीरेंद्र खंकरियाल, जयवीर सिंह, राजेश्वरी देवी, नीरु देवी, परमेश्वरी देवी, सुनीता देवी, कमल किशोर रावत, बीरवल सिंह, राजेंद्र सिंह, आदि शामिल रहे। (एजेंसी)