अमृतसर , अमृतसर देहात के मेहता थाने के अधीन आने वाले गांव चंदनके में उस समय सहम का माहौल बन गया जब मोटसाइकल पर आए कुछ हमलावरों ने एक शख्स की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक जुगराज सिंह उर्फ तोता पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले शूटर जगरूप सिंह उर्फ रूपा का भाई था।
हमले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि तीन युवक एक मोटरसाइकल पर सवार होकर आते है और युवक जुगराज सिंह पर फायरिंग करनी शुरू कर देते है। एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है जांच करवाई जा रही है।
इस वारदात की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बंबीहा गैंग ने ली है। हत्या का कारण जग्गू भगवानपुरिया का साथ देना बताया है। आगे इसमें चेतावनी भी लिखी है, ‘जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सभी पर है।Ó हालांकि, इस पोस्ट की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।