राम वनवास का मंचन देख भावुक हुए दर्शक
श्रीनगर गढ़वाल : आदर्श रामलीला समिति श्रीनगर के तत्वावधान में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलाकारों ने राम वनवास लीला का शानदार मंचन किया। कलाकारों की मंचन प्रस्तुति, अभिनय व संवाद देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। इससे पहले एनआईटी के कुलसचिव धमेंद्र त्रिपाठी और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी ने चतुर्थ दिवस की लीला का शुभारंभ किया। रामलीला मंचन के तहत मंथरा के कहने पर रानी कैकेई राजा दशरथ से दो वरदान मांग लेती हैं। राम को चौदह वर्ष का वनवास और भरत को राजगद्दी। इसके बाद अयोध्या नगरी में सन्नाटा पसर जाता है। माता-पिता की आज्ञा लेकर राम सीता व लक्ष्मण वनवास के लिए निकल पड़ते हैं। इस मौके पर आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा, सचिव दीपक उनियाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, सुजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)