टक टका टक कमला बाटूली लगाए.. पर थिरके दर्शक
चम्पावत। बिशंग महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। शनिवार को सांस्कृतिक संध्या लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी और खटीमा से आए कलाकारों के नाम रही। बड़ी संख्या में दर्शक कार्यक्रमों का लुत्फ उठान पहुंचे। जीआईसी कर्णकरायत प्रांगण में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया। लोक गायक ललित मोहन जोशी ने भगवती महाकाली मैय्या दैणी है जाए.. से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने जब अपने सुपरहिट गीत टक टका टक कमला बाटूली लगाए.. पेश किया, तो दर्शक नाचने लगे। डांसर भावना कांडपाल ने नृत्य की प्रस्तुति दी। खटीमा से आई पुष्कर महर एंड टीम, पिथौरागढ डांस पार्टी के साथ रूमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन सिंह राजपूत के दिशा निर्देशन में कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक, चंचल ढेक, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, सतीश पांडेय, हरगोविंद बोहरा, राजू गड़कोटी, भूपाल मेहता, कैलाश बगौली, जीवन मेहता, दानू सुतेड़ी, सुरेन्द्र बोहरा, कीर्ति बगौली, नरेश करायत, प्रकाश राय रहे। डॉ. महेश ढेक के संचालन में हुए कार्यक्रम में महोत्सव समिति अध्यक्ष राकेश सिंह करायत, बृजेश माहरा, पवन करायत, हरीश मुरारी, नितिन मुरारी, देवेन्द्र बोहरा, श्याम ढेक, माही करायत, इंदर ढेक, राजू फर्त्याल, दीपक करायत, सोम करायत, रोहन बिष्ट, नीरज फर्त्याल, सागर ढेक, भुवन महरा, दीपक करायत आदि मौजूद रहे।