– प्रियंका मेहर और बीना बोरा के नाम रही कुंजापुरी मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या
नई टिहरी()। श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला की छठी सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका प्रियंका मेहर और बीना बोरा के नाम रही। प्रियंका ने गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति दी तो गायिका बीना बोरा ने भी कई गीत गाए। सांस्कृतिक संध्या में प्रियंका मेहर ने बेडू पाको बारा मासो, ता छुमा ता छुमा छुम ले धिंग ता लो, छकी पिलाणी दारू ले, देहरादून की नौनी छौं, मारी जालू मैरा, बाजे रे मुरूली मुरूली छमा छम, तिलै धारू बोल से समां बांध दिया। फरमाइश पर प्रियंका ने धना धना रे, रूप की मंतर और रूम झुम मेरी स्याली वरूणा पर दर्शकों को पंडाल में नाचने पर मजबूर किया। वहीं गायिका बीना बोरा ने भी खाई काखड़ी झिल्ल मां, प्यारू मेरू उत्तराखंड, बांद कमली, कुल्लू मनाली जाणू गीत गाए। लोक गायक धनराज और पूजा ने भी अपने सुपरहिट एलबमों के गीतों पर वाहवाही लूटी। इस मौके पर सुनील सजवाण, विकास चमोली, प्रदीप दास, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।