अनिल बिष्ट के गीतों पर जमकर झूमे दर्शक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: परसुंडाखाल में तीन दिवसीय रंगारंग मकरैंण मेले के तीसरे दिन रविवार को लोकगायक अनिल बिष्ट के गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। कार्यक्रम में लोकगायक लोकेंद्र कैंतुरा और प्रीति ने भी शानदार लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी।
रविवार को परसुंडाखाल में आयोजित मकरैंण मेले के तीसरे दिन महिलाओं ने रस्साकसी में भी दमखम दिखाया। इस मौके पर मकरैंण मेला समिति के अध्यक्ष कुलदीप रावत, उपाध्यक्ष संजय कठैत, मिथिलेश रावत, सचिव प्रशांत रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई, सह-सचिव प्रभात रावत आदि मौजूद रहे। वहीं, मकरैंण मेले के दूसरे दिन घुसगलीखाल में पूजा अर्चना के साथ नवनिर्मित गिन्दी मेला स्मृति द्वार पर कलश, घंटा व ध्वजा लगाकर उद्घाटन किया गया। जिसमे कि भक्तजनों द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात मकरैंण मेले के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में भजन गायक सुरेश नैनवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति, बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व ढोल सागर प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नेत्र सिंह बिष्ट, सलाहकार अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल, संयोजक कैलाश सुंदरियाल, खेल समिति के अध्यक्ष नीरज पटवाल, बिलेश्वर पटवाल, ज्योति सुंदरियाल, तेजपाल सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।