श्रीनगर गढ़वाल : बैकुंठ चतुर्दशी मेले की दूसरी संध्या पर बुधवार रात्रि को प्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों और श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। हेमा करासी ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत नंदा देवी पर आधारित जागर गीत, पारंपरिक भक्ति गीत आंछरी.. और नृसिंह जागर.. से की, जिनकी धुनों पर श्रोता भक्ति भाव में डूब गए। इसके बाद करासी ने अमरा बांध.., जाग नंदा.., गिरातोली गिर गेंदुआ.. और मेरी बामणी.. जैसे लोकप्रिय गीत गाए। हेमा करासी के लोकगीतों ने गढ़वाल की सांस्कृतिक धरोहर, देवी परंपरा और लोकजीवन की झलक पेश की। मेयर आरती भंडारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेले को भव्य रूप देने की निगम की और से पूरी कोशिश की गई है। आगामी दिनों में विभिन्न भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। मौके पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, पार्षद, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, सफाई निरीक्षक शशि पंवार आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)