मृणाल रतूड़ी के गीतों पर झूमे दर्शक
चमोली : माईथान के मैदान में आयोजित हो रहा राज्य स्थापना एवं किसान विकास मेले की चौथी और अंतिम संध्या स्थानीय लोक गायक मृणाल रतूड़ी और उनकी टीम के नाम रही। उन्होंने गौरा भूलि जा मैत का दिना,… जै हो तेरी, जै हो तेरी हे मेरी जगदम्बा, देखी भली के वार-पारा, तैई मिलणू आए छू माईथान बजारा, चल बैजरो का सैंणा आदि कई गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिसने मेले में समा बांध दिया। इससे पहले सुबह स्थानीय महिला मंगल दलों, विभिन्न स्थानीय विद्यालयों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां पेश की। (एजेेंसी)