कोटद्वार सिनेमा घर में प्रसारित हुई गढ़वाली फिल्म
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार तड़ियाचौक स्थित सिनेमा हाल में गढ़वाली फिल्म बौल्या काका का प्रसारण शुरु हो गया है। पहले दिन फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राजेंद्र अण्थ्वाल ने फिल्म का शुभारंभ किया। निर्देशक शिवनारायण की गढ़वाली फिल्म “बौल्या काका’’ में उत्तराखंड की संस्कृति व सभ्यता को दर्शाया गया है। डा. राजेंद्र अण्थ्वाल ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति व सभ्यता को जानने के लिए अपनी भाषा में बनी फिल्में देखनी चाहिए। फिल्म के माध्यम से हमें अपने पहाड़ के जीवन व कठिनाईयों का पता चलता है। युवाओं को विशेष रूप से अपने प्रदेश की संस्कृति पर बनी फिल्में देखनी चाहिए। कहा कि फिल्म को पूर्ण रूप से टैक्स फ्री करने के लिए वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। भारत भूमि ट्रस्ट के संयोजक चंद्रमोहन जदली ने बताया कि फिल्म में मुख्य नायक हेमंत पांडेय हैं। जबकि, अभिनेत्री सुमन गौड़ व निर्देशक शिवनारायण सिंह रावत हैं। कहा कि फिल्म में पहाड़ के सुंदर-सुंदर दृश्य दिखाए गए हैं।