नागपुर के कलाकारों की प्रस्तुति से भावविभोर हुए दर्शक
पिथौरागढ़। नागपुर से आए कलाकारों ने हनुमान के चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका में शानदार अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान उन्होंने हनुमान के बल व समर्पण पर आधारित अनेक प्रसंगों की सजीव प्रस्तुति दी। श्री लक्ष्मी नारायण महोत्सव में सांस्तिक आयोजनों की शुरूआत लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से हुआ। जिसका शुभारंभ प्रभारी डीएम अनुराधा पाल ने किया। इस दौरान उन्होंने कैलाश आश्रम में आयोजित महोत्सव को लोक संस्ति,अध्यात्म और सेवा की त्रिवेणी बताया। कहा इस आश्रम को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा। जिससे यहां के प्राचीन मंदिरों और सेवा के कार्यों को जिले में आने वाले पर्यटक देख सकें। महोत्सव में श्री श्री 1008, महामंडलेश्वर मां संतोषी ने सभी को जन कलयाण के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। महोत्सव में नवोदय पर्वतीय कला केंद्र के कलाकारों ने हेमराज बिष्ट के नेतृत्व में सजीव रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जयपुर से नवीन के नेतृत्व में आए कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। नागपुर से आए प्रसिद्घ कलाकार उज्ज्वल के नेतृत्व में कलाकारों ने हनुमान के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। जिससे लोगों ने खूब सराहा। सांस्तिक द्वितीय सत्र के आयोजनों का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक ड़ नरेन्द्र शर्मा ने किया।
वड्डा और सुवाकोट सड़क पर होगा डामरीकरण रू श्री कैलाश आश्रम में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक मयूख महर ने किया। उन्होंने शिविर को लोगों के लिए उपयोगी बताया। कहा इस शिविर का सुदूर से आए लोगों को लाभ मिला है। महर ने आश्रम में नियमित एक निरूशुल्क चिकित्सालय व आवासीय विद्यालय के संचालन के लिए श्री श्री 1008, महामंडलेश्वर मां संतोषी का आभार प्रकट किया। कहा सेवा की इस यात्रा में वे उनका पूरा सहयोग देंगे। इस दौरान उन्होंने वड्डा में प्रवेश द्वार बनाने, श्री मां कामाख्या मंदिर तक सड़क निर्माण व वड्डा, सुवाकोट सड़क के डामरीकरण की घोषणा की। यहां नरेंद्र सिंह सौन, अशोक शांडिल्य श्याम सिंह रहे।