दौड़ में संयम तो ऊंची व लंबी कूद में अनुराग, आवेदित रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल की ओर से राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम कोटद्वार में दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन की विभिन्न प्रतियोगिता में संयम, अनुराग, आवेदित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय स्पोट्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित खेलमहाकुंभ अंडर-17 वर्ग की प्रतियोगिता में दूसरे दिन 800 मी. दौड़ में संयम ने प्रथम, अंकित असवाल द्वितीय, दीपक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद ऊंची कूद में अनुराग सिंह, अमित नेगी, आकाश पटवाल ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबीकूद में आवेदित अली, कुमार व मोहित कुमार ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसके पश्चात खो-खो, कबड्डी व बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए, इस मौके पर कार्यक्रम के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित कुमार, विनोद पंत, संजय रावत, सुरेश सिंह, वीरेंद्र भंडारी, योगेश रावत, दर्शनी रावत, वीना गौड़, मुकेश सुद्रिंयाल उपस्थित थे।