प्राशिसं ने रखीं बैंक अधिकारियों के समक्ष समस्याएं
नई टिहरी। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक बैंक खाताधारकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष व महाप्रबंधक से मुलाकात कर समाधान को लेकर पत्र सौंपा। शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर बैंक के उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की। प्राशिसं ने पत्र के माध्यम से बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है कि बैंक में शिक्षकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें सीसीएल में वर्तमान में ब्याज दर 11 प्रतिशत है, अन्य जनपदों की तरह संघ ब्याज दर 8़5 प्रतिशत चाहता है। सीसीएल के साथ होम लोन बीस लाख के स्थान पर चालीस लाख करने की सुविधा दी जाय। पूर्व की भांति प्रतिवर्ष सीआरएस मद में विद्यालयों को आवश्यक सुविधायें दी जाय। बैंक संगठन की अनुमति के बिना सीसीएल पर इंश्योरेंस कवर्ड न काटे और दुर्घटना व आकस्मिक मृत्यु पर भी इसका लाभ दिया जाय। प्रतिवर्ष बैठक आयोजित की जाय। पहली बार सीसीएल बनने पर पुनरू सीसीएल बढ़ाने पर प्रोसेसिंग फीस न ली जाय। उसी आधार पर लिमिट बढ़ाई जाय। प्रमाणित उप शिक्षा अधिकारी के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी से करवाया जाय। इस दौरान डीसीबी के अध्यक्ष सुभाष रमोला, संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, मंत्री प्रीतम सिंह बर्तवाल, कोषाध्यक्ष अजय चमोली व थौलधार के ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश डबराल आदि मौजूद रहे।