दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सड़क पर उतरा बाल्मीकि समाज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दिल्ली में नौ वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बाल्मीकि समाज ने सड़क पर उतरकर केंद्र व दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि देश की राजधानी में बेटी की हत्या केंद्र व दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। समाज के व्यक्तियों ने बेटी को न्याय दिलवाने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को बाल्मीकि समाज से जुड़े सदस्य नगर निगम के समीप एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए समाज के व्यक्ति तहसील परिसर में पहुंचे। इस दौरान सदस्यों ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सदस्यों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दरिंदों ने दिल्ली में मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। मासूम की हत्या दिल्ली सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के उन दावों की पोल खोलती है, जिसमें महिला सुरक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। सरकारों ने आज तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कानून नहीं बनाए। कहा कि दुष्कर्म व हत्या करने वाले दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाना चाहिए।
इस मौके पर अमन घाघट, आकाश गौदियाल, अंकित कोसियाल, विशाल ढिंगिया, प्रकाश घाघट, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।