बैंक ने मृतकों के स्वजनों को दी बीमा राशि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यूजीबी बैंक लालपुर की ओर से मृतकों के स्वजनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की राशि दी गई। 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम वाले इस बीमा के तहत मृतकों के स्वजनों को दो लाख रुपये के चेक दिए गए।
बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मृतकों के स्वजनों को राशि के चेक वितरित किए गए। पहले दो लाख रुपये का चेक ध्रुवपुर में हाथी के हमले में मारी गई लक्ष्मी चौधरी के स्वजनों को दिया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लक्ष्मी चौधरी के स्वजनों को यह चेक दिया गया। इसके लिए खाताधारक को बीस रुपये वार्षिक प्रीमियम देना होता है। बैंक प्रबंधक एस जैन के मार्गदर्शन पर परिवार ने इस योजना के लिए आवेदन किया था। वहीं, उपभोक्ता विजय राज सिंह की मृत्यु के बाद जीवन ज्योति योजना के तहत उनके स्वजनों को भी दो लाख रुपये की बीमा राशि उपलब्ध करवाई गई। बैंक के सहायक प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि कम प्रीमियम वाली यह योजना मृतक के स्वजनों को काफी मदद देती है।