रुद्रप्रयाग : ऊखीमठ की न्याय पंचायता क्षेत्र फाटा में डाक विभाग के सहयोग से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए आधार केंद्र शिविर आयोजित किया गया। डाक विभाग ऊखीमठ द्वारा फाटा में 12 फरवरी से आधार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के आधार बनाने, आधार सुधार सहित आधार अपडेट किए गए। डाक विभाग के कर्मचारियों ने बताया की विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को आधार शिविर में प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि यह शिविर 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार शिविर में प्रतिदिन 40 से 45 बच्चों के आधार बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब सौ से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले चुके हैं। वहीं स्थानीय जगत सिंह रमोला ने डाक विभाग का आधार शिविर आयोजित करने पर आभार जताया है। उन्होंने विभाग से समय समय पर इस प्रकार आधार शिविर आयोजित करने कि मांग की है। (एजेेंसी)