नगर निगम पार्को का कराया सौंदर्यीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम ने शहर में स्थित जीर्ण-शीर्ण पार्कों का सौंदर्यीकरण की कवायद शुरू कर दी है। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी और नगर आयुक्त पीएल शाह ने बुद्घापार्क का निरीक्षण किया।
बुद्घापार्क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में बुद्घापार्क की हालत खस्ता बनी हुई है, जिसका सौंदर्यीकरण किये जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए बैठने के बनाये गये सीमेंट की बेंच भी क्षतिग्रस्त हो गये है, बच्चों के झूले भी टूट गये है। उन्होंने कहा कि बुद्घापार्क का सौंदर्यीकरण किये जाने को लेकर जेई को इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये गये है। बुद्घापार्क में टूटी हुई बेंचों की जगह अब लोहे की बेंचे बनवायी जायेगी और बच्चों के खेलने वाले झूलों को भी बदला जायेगा तथा पार्क को समतल किया जायेगा। इसके अलावा पार्क में पीने के पानी सहित शौचालय की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस्टीमेट बनाने के निर्देश दे दिये गये है। इस्टीमेट बनने के बाद बुद्घापार्क सौदर्यीकरण कार्य शुरू कराया जायेगा। इस मौके पर नगर आयुक्त पीलएल शाह, जेई अखिलेश खण्डूडी मौजूद थे।