देहरादून()। देहरादून की घड़कन कहे जाने वाले घंटाघर घर की घड़ी फिर चलने लगी है। घड़ी को ठीक करने के लिए चेन्नई से विशेषज्ञ बुलाए गए। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार बांगा समेत अन्य व्यापारियों ने घंटाघर की घड़ी की सुइयां रुकने और गलत टाइम बताने की शिकायत डीएम सविन बंसल से की थी। डीएम सविन बंसल ने शिकायत का संज्ञान लेकर अधीनस्थों से रिपोर्ट मांगी थी। अधिकारियों ने डीएम को बताया कि घंटाघर की घड़ियां में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में डीएम ने घंटाघर की घड़ी ठीक करने के लिए धनराशि जारी की और इस काम के लिए चेन्नई की विशेषज्ञ फर्म को चुना गया, जिससे अब घंटाघर की धड़कने चलने लगी है। कंपनी के विशेषज्ञ इंजीनियर्स ने जांच करने पर पाया कि घड़ी की वायर खराब थी, जीपीएस, लाउडस्पीकर, बैल में भी खराबी आ गयी थी। जीपीएस, वायर, लाउडस्पीकर, बैल आदि सब बदल दी गई है। घड़ी को अब ठीक कर लिया गया है। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने घंटाघर का सौन्दर्यीकरण कार्य करवाया गया।