रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय आशा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में वर्ष 2021-22 के लिए पवित्रा अगस्त्यमुनि को सर्वश्रेष्ठ आशा व नीलम राणा जखोली को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेटर का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार ब्लाक जखोली के नाम रहा।
ब्लाक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित आशा सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कोविड काल में आशाओं के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आशा अपने नाम की तरह स्वास्थ्य सेवा की आशा बनकर उभरी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड बीके शुक्ला ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। उन्होंने आशाओं को और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। आशा संगठन की जिलाध्यक्ष कमला राणा व आशा फेसिलिटेटर दुर्गा करासी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सर्वश्रेष्ट आशा कार्यकत्री पुरस्कार की श्रेणी में पवित्रा देवी डांगी, अगस्त्यमुनि, यशोमती देवी जग्गी बगवान, ऊखीमठ, अनीता देवी न्यूखर, जखोली व सर्वश्रेष्ट आशा फेसिलिटेटर पुरस्कार की श्रेणी में नीलम राणा कूडी-अधुली, जखोली, भरोसी रावत मनसूना, ऊखीमठ, दुर्गा कसारी चोपता, अगस्त्यमुनि को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमशरू पांच, तीन व एक हजार की इनामी राशि के चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।