बड़ा हादसा : सुपौल से दिल्ली जा रही बस में आग लगने से मची अफरा-तफरी, 125 यात्री थे सवार

Spread the love

सुपौल , सुपौल से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा उस समय हुआ जब बस में करीब 125 यात्री सवार थे। चालक की सतर्कता और यात्रियों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। जैसे ही आग की सूचना मिली, चालक ने बस रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ यात्रियों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग भी लगाई।
हड़बड़ी में करीब 10 से 12 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। यात्रियों ने बताया कि बस में तीन किलोमीटर पहले से ही जलने की गंध आ रही थी, लेकिन चालक बस को जबरन चला रहा था। यात्रियों के दबाव देने पर बस रोकी गई और सभी को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि यह बस शिवगुरु नामक निजी कंपनी की थी। जैसे ही लोग कुछ समझ पाते, बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंतत: बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।
राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और रात में ही अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *