स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस
हरिद्वार। विश्व हिंदू महासंघ उत्तराखंड इकाई द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्सव हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विश्व हिंदू महासंघ की श्री अवधूत मंडल आश्रम में संपन्न हुई बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में तय किया गया कि विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर 4 जून से 10 जून तक जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक 4 जून को बधाइयां ,5 जून को दीपोत्सव, वृक्षारोपण ,भजन संध्या, 6 जून को दीन दुखियों की सेवा, योग कार्य, 7 जून को रुद्राभिषेक, ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप, 8 जून को गोसेवा, हनुमान चालीसा का पाठ, 9 जून को वेबीनार, हिंदुत्व राष्ट्रीयता का पर्याय तथा 10 जून को यज्ञ, हवन तथा संत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग, प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज, धर्माचार्य प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानन्द महाराज, जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा, जिला महामंत्री अमित कोशिक, जिला मंत्री अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष विजय गर्ग, मीडिया प्रभारी संजय बंसल, प्रदेश मंत्री डा.कपिल शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार कपूर आदि मौजूद रहे।