कुंभ घोटाले को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका
नई टिहरी। भाजपा की प्रदेश सरकार पर कुंभ में भारी घोटाले करने का आरोप लगाते हुये कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के बाद हनुमान चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कुंभ में घोटालों की बाड़ लाने का भाजपा पर आरोप लगाते हुये कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय से हनुमान चौक तक रैली निकालते हुये जमकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद भाजपा सरकार का पुतला हनुमान चौक पर फूंका। इस मौके पर वक्ताओं में पूर्व विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, प्रदेश सचिव शांति प्रसाद भट्ट व जिलाध्यक्ष राकेश राणा कहा कि कुंभ में न्यायलय को गुमराह करने के लिए फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट का बड़ा खेल भाजपा ने खेला है। जिससें हाई कोर्ट की अवमानना की की है। इसके बाद कुंभ में 123 करोड़ का टेंट घोटाला, 85 करोड़ को पेंटिंग घोटाला व सीवरेज घोटाले भी सामने आ गये हैं। कांग्रेसियों ने सभी घोटालों की हाईकोर्ट के जज से जांच करवाने की मांग की है। कहा कि जनता की भावनाओं से खेलते हुये भाजपा ने हर ओर से जनता के निराश किया है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, जिपंस जयवीर रावत, ब्लाक अध्यक्ष चंबा राजेंद्र डोभाल, पिंकी रावत , मान सिंह रौतेला, लखवीर चौहान, मुर्शरफ अली, खुशी लाल, मदन सिंह रावत, बलबीर नेगी, दीपक चमोली, सतीश, संतोष आर्य, सुरेश तोपवाल, मनीष, देवराज, हिमांशु, शंभू, विवेक आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।