भाजपाइयों ने कांग्रेस नेताओं की सद्बुद्धि को रखा उपवास
पिथौरागढ़। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए उपवास रखा। कार्यकर्ता घरों में उपवास पर बैठे और कांग्रेस नेताओं की सद् बुद्धि की कामना की। कहा कांग्रेस नेता कोरोना संकट के बीच लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाली केंद्र व राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। जबकि इन नेताओं को सरकार के साथ मिलकर कोरोना की इस लड़ाई को मजबूती देनी चाहिए। लेकिन उन्हें भाजपा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने से फुर्सत नहीं है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया के आह्वान पर कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ घरों पर उपवास पर बैठे। वल्दिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ी जा रही है। 130करोड़ से अधिक आबादी वाले देश में कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बावजूद इसके कांग्रेस नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार का दुष्प्रचार कर रहे हैं। जबकि उन्हें कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का साथ देना चाहिए। कहा कांग्रेस की नीति पहले से ही खराब रही है। कांग्रेसियों को सद्बुद्धि मिले, इसके लिए उपवास रखा गया है। कहा भाजपा सरकार अपनी जनता को सुरक्षा देने के लिए तत्परता से काम कर रही है, कांग्रेसियों को यह भली-भांति समझना होगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बसंत जोशी, महिमन कन्याल सहित कई लोगों ने उपवास रखा।