धमाके से दहला ईरान, कोयला खदान में विस्फोट से 30 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
ईरान , पूर्वी ईरान में मीथेन गैस के रिसाव के कारण एक कोयला खदान में जोरधार धमाका हुआ है। इस हादसे में अब तक 30 लोगों की जान गई है और 17 अन्य घायल हैं। ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक 24 अन्य लोग अभी खदान में फंसे हैं।
सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित तबास में हुआ। बीती देर रात तेज धमाके के बाद आपातकालीन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। विस्फोट के समय लगभग 70 लोग वहां काम कर रहे थे। सरकारी टीवी के मुताबिक खदान में 24 लोग फंसे हैं। प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जावेद केनात ने सरकारी टीवी को बताया कि 30 लोग मारे गए हैं और 17 घायल हुए हैं। ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों को सहायता पहुंचाने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है।
तेल उत्पादक ईरान कई तरह के खनिजों से भी समृद्ध है। ईरान में हर साल लगभग 3.5 मिलियन टन कोयले की खपत होती है, मगर हर साल अपनी खदानों से वह केवल 1.8 मिलियन टन कोयला ही निकाला पाता है। बाकी कोयला आयात किया जाता है।