जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आईएससी और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं ने बाजी मारी है। सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी में 12वीं की दिलाशा और 10वीं की अभिति ने स्कूल टॉप किया।
बोर्ड परीक्षार्थियों की सफलता पर स्कूल के प्रबंधक जीजो पैलाथिंकल व प्रधानाचार्य सौमिनी ने शुभकामनाएं दी हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। स्कूल का हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शत फीसदी। बुधवार को शिक्षा सत्र 2024-25 का आईएससी और आईसीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हो गए। सेंट सेंट थॉमस स्कूल के प्रबंधक जीजो पैलाथिंकल ने बताया कि सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल में आईएससी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग की दिलाशा रावत ने 97.25 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। विज्ञान वर्ग में दीपाली बड़थ्वाल ने 95 फीसदी अंकों के साथ दूसरा, प्रांजल नेगी, वंशिका रावत व श्रेयश रावत ने 94 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग में 90 प्रतिशत अंकों के साथ निहारिका बिष्ट अव्वल रही। आईसीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अभिति रावत ने 97 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। वेदांत रावत ने 95.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरा व सृजन गुसाईं ने 95.4 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। स्कूल की प्रधानाचार्या सौमिनी व प्रबंधक जीजो पैलाथिंकल ने बताया कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शतफीसदी रहा। हाईस्कूल में 97 और इंटर में 55 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी। वहीं, अव्वल रहे छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, सहपाठियों व अभिभावकों को दिया।