जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम में गुरुवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व में हुई बैठक के प्रस्ताव धरातल पर नहीं उतरने से नाराज पार्षदों ने रोष व्यक्त किया। बैठक में 40 प्रस्ताव पास हुए।
महापौर शैलेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पार्षदों ने पूर्व में हुई बैठक के प्रस्ताव पर कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि नगर निगम को इसके लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। बैठक के दौरान एजेंडे में शामिल कुछ बिंदुओं पर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। एजेंडे में चूना, ब्लीचिंग फिनाइल सहित अन्य सफाई संबंधी सामग्री की खरीद संबंधी प्रस्ताव पर पार्षद भड़क गए। कहना था कि पूर्व में दो ट्रक ब्लीचिंग व चूना निगम में आया था। लेकिन, वह पार्षदों को उनके वार्डों में डालने के लिए नहीं मिला। पार्षदों ने निगम पर चूना व ब्लीचिंग को बाजार में बेचने का आरोप लगाया। इस पर नगर आयुक्त पीएल शाह ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, जिस पर पार्षद शांत हुए। कूड़ा एकत्रीकरण के लिए वाहन खरीद संबंधी मुद्दे पर भी पार्षदों ने शिकायत की। उनका कहना था कि डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण को पूर्व में लगे वाहन कई वार्डों में नहीं पहुंच रहे हैं। साथ ही संबंधित ठेकेदार का भी कहीं पता नहीं रहता। इस पर महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही नगर निगम को बीस नए वाहन मिल रहे हैं, जिसके बाद प्रत्येक वार्ड में कूड़ा एकत्रीकरण में कोई परेशानी नहीं होगी।