एवलांच हादसे के दस और पर्वतारोहियों के शव मातली हेलीपैड लाए
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा टू में एवलांच हादसे में मारे गए 10 और पर्वतारोहियों के शव डोकरानी बामक ग्लेशियर के एडवांस बेस र्केप से मातली हेलीपैड लाए गए। अब तक 27 बरामद शवों में से 21 पर्वतारोहियों के शव मातली हेलीपैड लाए जा चुके हैं। 6 पर्वतारोहियों के शव अभी भी बेस र्केप में ही मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम के कारण बाकी शवों को नहीं लाया जा सका है। रविवार को द्रौपदी डांडा इलाके में बारिश और हल्की बर्फबारी हुई, जिस कारण हेलीकाप्टर से रेस्क्यू कार्य बाधित हो गया। घटनास्थल पर दो पर्वतारोहियों की तलाश अभी भी जारी है। रविवार डोकरानी बामक एडवांस बेस र्केप से पर्वतारोही रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक), सतीश रावत निवासी चम्बा टिहरी गढ़वाल, अमित कुमार प़ बंगाल, अतुनधर दिल्ली, गोहिल अर्जुन सिंह गुजरात, अंशुल र्केथला शिमला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभम सिंह कानपुर यूपी, कपिल पंवार उत्तरकाशी, नरेन्द्र सिंह निवासी पौड़ी का शव मातली हेलीपैड लाया गया। जहां परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम होने के बाद पर्वतारोहियों के शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। इस दौरान प्रशासन की ओर से डीएम अभिषेक रूहेला अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर स्वयं मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्य की लगातार मनिटरिंग की जा रही है। मौसम की खराबी के कारण हेलीकाप्टर से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है, जिस वजह से सभी लोगों के शव आज भी नहीं पहुंचाए जा सके। घटनास्थल पर सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, निम रेस्क्यू कार्य जारी रखे हुए हैं।