नई दिल्ली ,। दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक घर से तीन शव बरामद किए गए हैं। तीनों मृतक पुरुष हैं और सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे। मृतकों की पहचान इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन, और हसीब के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि इनकी मौत की वजह की जांच की जा रही है, हालांकि शुरूआत में यह आशंका जताई जा रही है कि ये मौतें सफोकेशन (दम घुटने) के कारण हुई हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग इस रहस्यमयी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें आज एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसका भाई घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रहा था और फोन भी नहीं उठा रहा था। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि दक्षिणपुरी के एक घर के पहले फ्लोर पर चार लोग बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। इनमें से तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि एक शख्स को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया।
कॉलर जीशान ने पुलिस को सूचना दी थी कि इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन, हसीब और एक अन्य व्यक्ति घर में बंद थे। ये सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, उनके शवों पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कोई बाहरी हस्तक्षेप या हिंसा के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस ने सभी पहलुओं की गहन जांच करने का निर्णय लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के सटीक कारण का पता चल सके।