विकासनगर। विकासनगर के आदूवाला क्षेत्र में बुधवार को आसन नदी मिले अज्ञात शव की शिनाख्त होराम पुत्र हरचरण, निवासी मुडियाजौन हाथीपुर, चंदू मुरादाबाद के रूप में हुई है। मृतक मंगलवार को परवल क्षेत्र में आसन-टौंस नदी के उफान में बहने वाले मजदूरों में शामिल था। वहीं, नदी में बहती एक युवती का शव सहसपुर पुलिस और एसडीएफ़ ने खुशहालपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है। अब तक नदी के उफान में बहाए गए 14 लोगों में से 11 के शव मिल चुके हैं, जबकि दो को सुरक्षित निकाल लिया गया था। इस घटनाक्रम में बुधवार को मुरादाबाद क्षेत्र से एक महिला का शव भी बरामद हुआ है और केवल एक मजदूर अभी भी लापता है। विदित है कि 16 सितंबर को परवल क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर 14 लोग आसन-टौंस नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान नदी के उफान पर आने से सभी लोग ट्रैक्टर सहित नदी के बहाव में बह गए थे। 14 में से दो लोगों को पुलिस और एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया था, जबकि 12 लोग लापता हो गए थे। जिसमें से आठ मजदूरों के शव सहसपुर पुलिस और एसडीआरएफ ने उसी दिन सभावाला क्षेत्र में आसन नदी से बरामद कर लिए थे। जबकि चार लापता हो थे। इसमें से बुधवार को एक महिला मजदूर का शव सहारनपुर में यमुना से बरामद किया गया। बुधवार को विकासनगर क्षेत्र के आदूवाला आसन नदी में एक और व्यक्ति के शव बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव मोर्चरी में रखा गया था। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि गुरुवार को शव की पहचान परवल आपदा में लापता चल रहे होराम पुत्र हरचरण, निवासी मुडियाजैन हाथीपुर चंदू मुराबाद के रूप में हुई है। उसकी पहचान उनके छोटे भाई कृष्ण पुत्र हरचरण सिंह ने की। बताया कि पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।