खोह नदी में मिला व्यक्ति का शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सिद्धबली -लालपुल के मध्य खोह नदी से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार दोपहर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य आवाजाही करने वालों ने उन्हें खोह नदी में शव होने की सूचना दी। बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई थी। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को नदी से बाहर निकाला। बताया कि शव बीच नदी में पत्थरों से सहारे फंसा हुआ था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की स्थिति देखने से प्रतीत हो रहा था कि यह करीब दो दिन पुराना होगा। मृतक की आयु करीब 40 से 45 वर्ष के बीच रहा होगी। बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाने व चौकियों को भी सूचित किया गया है। शिनाख्त नहीं होने तक शव को राजकीय बेस चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।