पुल टूटने से मालन नदी में बहे व्यक्ति का शव हुआ बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुल ढहने के बाद मालन नदी में गिरे व्यक्ति का एसडीआरएफ ने शु्रक्रवार को शव बरामद कर लिया है। व्यक्ति का शव नदी से करीब नौ किलोमीटर आगे उत्तर प्रदेश की सीमा पर मिला है।
मालूम हो कि गुरुवार सुबह बारिश के दौरान मालन नदी पर बना पुल धराशायी हो गया था। घटना के समय हल्दूखाता निवासी मोहन डबराल, रविन्द्र सिंह, हुकुम सिंह पुल पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। अचानक टूटे पुल से मोहन डबराल नदी के तेज बहाव में गिर गया। जबकि, रविंद्र सिंह व हुकुम सिंह ने पुल की रेलिंग को पकड़कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लगातार मोहन डबराल की तलाश में जुटी रही। लेकिन, बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू अभियान चलाने में काफी परेशानी हो रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह सर्च अभियान के दौरान टीम को मोहन डबराल का शव उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित चन्नु गांव के समीप मालन नदी से बरामद हुआ। यह स्थान मालन पुल से करीब नौ किलोमीटर आगे पड़ता है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।