विकासनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को एक युवती का शव पंखे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया रविवार दोपहर 12 बजे जमनपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में आकर सूचना दी कि जमनपुर शनि मंदिर के पास एक युवती ने पंखे से लटक जान दे दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अंदर से बंद कमरे में युवती पंखे से लटकी दिखाई दी, जिसके बाद दरवाजा खोल कर युवती का पंखे से उतारा गया और सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की पहचान गीता पुत्री नंदलाल निवासी ग्राम रिच्छा तहसील फरदीपुर थाना भुता जिला बरेली के तौर पर हुई है, जो जमनपुर में किराये के मकान पर रहती थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।