हल्द्वानी। भाखड़ा नदी में शनिवार सुबह मिली लाश की 24 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। निर्वाचन ड्यटी में होने के चलते पुलिस फोर्स की कमी के कारण सीसीटीवी भी नहीं जांचे जा सके हैं। हालांकि पुलिस मामले की तस्दीक में जुटी हुई है। हल्द्वानी से कालाढूंगी जाने वाली रोड पर भाखड़ा पुल पर नदी में शनिवार सुबह एक युवती की लाश मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। युवती के हाथ में ए और छाती पर अजीम नाम का टैटू गुदा हुआ है। युवती की उम्र तकरीबन 25वर्ष के आसपास बताई जा रही है।