घर का तोड़ा ताला, लाखों की ज्वेलरी की साफ
-नगर निगम क्षेत्र के बालासौड़ स्थित एक घर में हुई चोरी की घटना
-पीड़ित परिवार ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बालासौड़ स्थित एक घर का ताला तोड़ बदमाशों ने लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार की ओर से इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक फुटेज में बदमाश का चेहरा भी दिख गया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बालासौड़ निवासी रश्मि ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह किराये के मकान में रहते हैं। कुछ दिन पूर्व उनके पति का दिल्ली पुलिस में चयन हुआ था, जिसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए दिल्ली गए हुए हैं। बताया कि दो दिन पूर्व वह भी रतनपुर स्थित अपने मायके चली गई थीं। गत सोमवार देर शाम जब वह घर वापस आईं तो उनके गेट का ताला गायब था। घर के अंदर गई तो वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में चारों ओर सामान बिखरा हुआ था और आलमारी भी खुली हुई थी। बताया कि चोरों ने आलमारी में रखे एक सोने का हार, पांच सोने की अंगूठी, सोने के झुमके, एक सोने की चेन, चांदी की पायल, चांदी की चेन व पैनकार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। चोरी के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।