नौगांव में बंद मकान के टूटे ताले, सामान हुआ साफ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम नौगांव में बदमाशों ने एक बंद मकान का ताला तोड़ वहां रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार की ओर से राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं, कुछ दिन पूर्व चौबट्टाखाल के मटगल (बगड़ीगाड़) व बीरोंखाल प्रखंड के चोरखिंडा में भी चोरी की घटनाएं सामने आई थी।
शांत पहाड़ में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां कुछ दिन पूर्व चोरों ने गांव में भी एक दर्जन से अधिक घरों के ताले तोड़ वहां रखे सामान व नगदी पर हाथ साफ किया था। वहीं, अब बदमाशों ने एकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत नौगांव में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण जगदंबा प्रसाद ने बताया कि उनकी मां गांव में रहती थी। लेकिन, इन दिनों वह उनके पास कोटद्वार आई हुई थी। बताया कि कुछ दिन पूर्व जब वह अपने गांव गए तो उन्होंने देखा कि दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए हैं। साथ ही कमरे में रखा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। कमरे में रखी पीतल की पारात, पीतल की पतीली, थाली, कांसे का भड्डू, तांबे का तौल और कटोरी सहित अन्य सामान गायब था। बताया कि घटना की सूचना उन्होंने राजस्व पुलिस को दी। लेकिन, अब तक राजस्व पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है।