हंगामे के बीच नहीं हुआ निगम का बजट पास
रुड़की। नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच बजट फिर पास नहीं हो पाया। नगर आयुक्त के आने पर फिर बोर्ड बैठक कराने का प्रस्ताव पास किया गया। हाउस टैक्स को सर्किल रेट से जोड़ने का प्रस्ताव भी खारिज कर दिया गया।
निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। अप्रैल में हुई बजट बैठक में पूरा बजट पास नहीं हो पाया था। वेतन और जरूरी खर्च करने ही प्रस्ताव पास किया गया। इस बार की बोर्ड बैठक में भी 87 करोड़ के बजट को लाया गया था। बहुमत वाले पार्षदों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।
उनका आरोप था कि जरूरी खर्च के नाम पर कई और खर्च कर दिए गए। एक वार्ड में ही करीब 98 लाख रुपये के काम के टेंडर कर दिए गए। जबकि बाकी के काम अटकाए जा रहे हैं। जो 43 टेंडर जारी हुए उनमें से 13 पर पहले ही काम हो चुका है। अधिकारियों के कहा कि कुछ काम प्रत्याशा के आधार पर किए गए हैं। वह जल निकासी आदि से संबंधित हैं। इसको लेकर हंगामा हुआ।
मण्डी समिति में ई-नाम दिवस पर षक और व्यापारी सम्मानित
रुद्रपुर। मंडी समिति हल में ई-नाम दिवस पर षकों और व्यापारियों को सम्मानित किया गया। सचिव विनोद चन्द्र पलड़िया ने बताया कि ई-नाम पोर्टल के माध्यम से देशभर की मंडियों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ दिया गया है। अब किसान व व्यापारी देशभर की अन्य मंडियों में अपने उत्पाद का क्रय विक्रय कर सकते हैं। भुगतान सीधे बैंक खातों में हो रहा है। इस परियोजना में किसानों को बिना किसी अवैध कटौतियों के उनके उत्पाद का अधिकतम मूल्य प्राप्त हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान मई में सार्वधिक ई-पेमेंट्स करने वाले व्यापारियों एवं षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सचिव पलड़िया ने षकों में रंजीत सिंह व अर्जुन सिंह, व्यापारियों में हनुमान गल्ला स्टोर के स्वामी महेंद्र कुमार, तनेजा ट्रेडर्स के स्वामी सुरेश कुमार तनेजा को ई-पोर्टल पर सर्वाधिक कारोबार करने पर सम्मानित किया।