सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिविर का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना से किया। इसके उपरांत स्वयं सेवियों ने गढ़वाल, कुमाऊनी गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवर में महिला मंगल दलों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। स्वयं सेवी प्रेरणा, सिया, पायल, प्रियांशी, मोनिका, संजना व अंजली ने गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी विनोद भारद्वाज ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयं सेवियों को अनुशासन के बारे में बताया कि। स्वयं सेवियों ने समाजिक बुराई नशा व भ्रष्टाचार को समाप्त करने का भी संकल्प लिया। प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल ने पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यो में आगे रहने वाले स्वयं सेवियों को सम्मानित किया। उत्कृष्ट स्वयं सेवी का पुरस्कार प्रेरण नेगी व छात्र पवन सिंह को दिया गया। इस मौके पर कंचन रावत, कमल उनियाल, सरला रावत, भारत सिंह रावत, प्रमोद कुकरेती, डब्बल सिंह, गणेश सिंह आदि मौजूद रहे।