रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का साथ शिविर का हुआ शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटरमीडिएट कालेज झंडीचौड़ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
आयोजित शिविर का शंभारंभ जिला समन्वयक परितोष रावत, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला समन्वयक परितोष रावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को बताते हुए स्वयं सेवकों को अनुशासित रहकर सेवा भाव जागृत करने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वयं की इच्छा से सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवा छात्रों के चरित्र व व्यक्तित्व का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। कार्यक्रम अधिकारी गणेश बडोला व सह कार्यक्रम अधिकारी सुभाष थलेडी ने स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने गढ़वाली गानों पर मनमोहन प्रस्तुति दी। साथ ही विद्यालय के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर कैलाश थपलियाल, शैलेश बड़थ्वाल, सोहन लाल, गजेंद्र गुसांईं, सूर्यमोहन रावत, जगदीश गौड़ आदि मौजूद रहे।