शिविरार्थियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महााविद्यालय रानीखेत की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बनोलिया में जारी है। शिविरार्थियों ने गांव में सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। एनएसएस शिविरार्थियों ने शुक्रवार को मल्ला बनोलिया में सफाई और जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया। साथ ही गांव की महिलाओं और पुरुषों से बेटा-बेटी के साथ समानता का व्यवहार करने की भी अपील की। बौद्घिक सत्र में अंग्रेजी विभाग की ड़ बरखा रौतेला ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ड़ अभिमन्यु कुमार ने सीमित साधनों जीवन यापन करने के तरीके बताए। ड़ पारुल भारद्वाज ने जी-20 सम्मेलन की उपयोगिता और भारत पर उसका प्रभाव विषय पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन ड़क कमला ने किया।