रुद्रप्रयाग। जिले के कई क्षेत्रों में राशनकार्डों के ऑनलाइन नहीं होने की शिकायत पर जिला पूर्ति विभाग ने कैंप लगाकर इन क्षेत्रों में राशनकार्डों को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने इसके लिए नोडल अधिकारी व डाटा ऑपरेटरों की तैनाती कर दी है। 4 से 10 जुलाई तक इन क्षेत्रों में कैंप लगाकर राशनकार्डों को ऑनलाइन किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि जिले में पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड ऑनलाइन का कार्य पूरा हो चुका है। जिले को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य भी पूरा कर लिया गया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्चशिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत के साथ ही द्वारीखाल, बीरोंखाल ब्लाक प्रमुख द्वारा कई क्षेत्रों में राशनकार्डों के ऑनलाइन नहीं होने की शिकायत की गई थी। जिस पर पहले चरण में बीरोंखाल के बीडीओ कार्यालय, थलीसैंण के राजकीय अन्न भंडार उफरैंखाल, चाकीसैंण के साथ ही द्वारीखाल, पोखडा, खिर्सू व रिखणीखाल के ब्लाक कार्यालय में 4 से 10 जुलाई तक कैंप लगाकर राशनकार्डों को ऑनलाइन किया जाएगा।