भिकियासैंण जा रही कार दुर्घटना,चार लोग घायल,
अल्मोड़ा। रविवार सुबह बासोट भिकियासैंण मोटर मार्ग पर स्यालकोट के समीप दिल्ली से चौखुटिया जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिसमें 4 लोग घायल हो गये।घायलों को 108 की मदद से सीएचसी लाया गया।यहां ड आजाद व मेडीकल टीम ने उपचार किया।घायलों में ज्योति 38 वर्ष,समय 17वर्ष,साम्या 11 वर्ष,नीतू 38 वर्ष शामिल हैं।डाक्टरों ने घायलों की स्थिति खतरे ले बाहर बतायी है।