हल्द्वानी में हाईवे पर बेतहाशा दौड़ी कार डिवाइडर पर चढ़ी

Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल हाईवे पर एक फौजी के काली थार दौड़ाने की घटना पुरानी नहीं हुई है, अब मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार एक काली कार ने राहगीरों की जान सांसत में डाल दी। अन्य वाहन चालकों के लिए भी यह किसी खतरे से कम नहीं थी। बताते हैं कि हरियाणा नंबर की इस कार में सवार युवक 100 प्रति किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा स्पीड में हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर निकला। कॉलटेक्स तिराहे पर यह कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने उसका एमवी ऐक्ट में चालान किया है। बीते दिनों पिथौरागढ़ के मूल निवासी एक फौज़ी ने अपनी काली थार गाड़ी हल्द्वानी से ज्योलीकोट तक बेकाबू रफ्तार में दौड़ा दी थी। उसके बाद से पुलिस के सख्ती बरतने के दावों को धता बताते हुए मंगलवार देर रात एक युवक ने हरियाणा नंबर की काली कार हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर बेकाबू रफ्तार से दौड़ा दी। कार की बेतहाशा रफ्तार से सहमे लोगों में से किसी ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। लेकिन काठगोदाम पहुंचने से पहले ही कॉलटेक्स तिराहे के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर घिसटते हुए खुद रुक गई। कार के टकराने से डिवाइटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पूरे हाईवे में पत्थर फैल गए। हालांकि कार चालक बाल-बाल बच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। काठगोदाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम रेहान पुत्र इख्तकार अहमद निवासी गौजाजाली वनभूलपुरा बताया। वह पुलिस को अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा सका। बताया गया है कि रात को कार ड्राइव करते समय यह युवक काला चश्मा पहने हुए था। हालांकि पुलिस की पूछताछ में उसने अपना चश्मा नजर का होना बताया। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि युवक के खिलाफ एमवी ऐक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *