कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी
श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालढैया के पास मंगलवार को एक चालक कुत्ते को बचाने के चक्कर में वाहन से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार गड्ढे में जा गिरी। गनिमत रही कि कार अलकनंदा नदी की ओर जाने से बच गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि कार में केवल चालक ही मौजूद था। बताया कि कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी। (एजेंसी)