अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दिल्ली से शादी में शामिल होने जा रहे थे कार सवार
गुमखाल के समीप गहड मोड के समीप हुई कार दुर्घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: मंगलवार सुबह गुमखाल के निकट गहड मोड में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में घायल तीन लोगों को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया। तीनों लोग दिल्ली से पौड़ी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
गाजियाबाद रामपार्क निवासी विनोद शर्मा उम्र 49 वर्ष पुत्र शांतिलाल, चाकीसैंण ईडा तल्ला निवासी अवतार सिंह उम्र 48 वर्ष पुत्र कृपाल सिंह व लोनी गाजियाबाद निवासी दीवान सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र रातन सिंह दिल्ली से शादी में शामिल होने पौड़ी जा रहे थे। इसी दौरान गुमखाल के निकट गहड़ मोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया।