नई दिल्ली ,। संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में एक अहम अपडेट सामने आया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में दो आरोपियों नीलम आज़ाद और महेश कुमावत को बुधवार को जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इनकी जमानत याचिका का विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने दोनों को ज़मानत दे दी।
गौरतलब है कि साल 2023 में संसद (लोकसभा) के अंदर सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कुछ लोग घुस आए थे। उन्होंने पीली गैस छोड़ी और नारेबाजी की थी, जिससे संसद भवन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। यह घटना उस समय काफी सुर्खियों में रही थी और पूरे देश में इसे लेकर चिंता जताई गई थी। अब कोर्ट के इस फैसले के बाद यह देखना होगा कि आगे इस मामले में कानूनी कार्यवाही किस दिशा में बढ़ती है।