महाविद्यालय में होगा देवभूमि उद्यमिता योजना का केंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में देवभूमि उद्यमिता योजना का केंद्र स्थापित होगा। कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विपिन पंवार को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. विपिन पंवार ने योजना के बारे में बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार व स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और राज्य में स्टार्टअप के लिए बेहतर माहौल पैदा किया जाएगा। इसके लिए भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात में प्रशिक्षण लिया गया। महाविद्यालय में जल्द इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती ने इस योजना को क्षेत्र के युवाओं के लिए अत्यंत लाभदायक बताया।