केंद्र सरकार ने बर्वाद कर दी खेती और किसानी
रुद्रप्रयाग : सीटू जिला कमेटी और अखिल भारतीय किसान सभा जिला काउंसिल रुद्रप्रयाग द्वारा संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर ऊखीमठ और बसुकेदार में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने किसानों के हितों पर हो रहे कुठाराधात को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी ने उप जिलाधकिारी ऊखीमठ मे माध्यम से 17 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को प्रेषित किया। ऊखीमठ तहसील में धरना प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पूरे देश भर में किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं को लेकर दोबारा आंदोलित हो गया है। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट पूंजीपतियों के दबाव में पूरे देश की खेती किसानी को पूंजीपतियों को बेच दी है जिससे देश के किसान और मजदूर बर्बाद हो गए हैं। सरकार ने अपने तानाशाही के दबाव में किसानों के आंदोलन को निरंतर कुचलने का प्रयास किया है। बावजूद किसानों ने सरकार को झुकने पर मजबूर किया। (एजेंसी)