आंदोलन के मकसद को ध्वस्त कर रही केंद्र सरकार
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैठक का आयोजन कालाढूंगी रोड मुखानी में किया गया। केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पार्टी का द्विवार्षिक अधिवेशन 7-8 अक्तूबर को रामनगर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश जहां एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र एवं राज्य की सरकारें लगातार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही हैं। उनकी नीतियों से असहमति रखने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जिससे आजादी के आंदोलन के मकसद को ध्वस्त किया जा रहा है। हेलंग में घसियारी महिलाओं के साथ हुई घटना व रामनगर में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर लादे गए मुकदमे इसके उदाहरण हैं। बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की गई। बैठक में अध्यक्ष पीसी तिवारी, उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, महासचिव योधराज त्यागी, सचिव आनंदी वर्मा, प्रकाश जोशी, नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रकाश उनियाल, जिला महासचिव लालमणि, नारायण राम, चिंता राम, किरन आर्या, दिनेश उपाध्याय, जगदीश ममगई, विनोद जोशी, अमित जोशी, हेम पांडेय, बसंत भट्ट, सुमित तिवारी, हीरा आर्या, मोहम्मद वसीम, उत्तराखंड छात्र संगठन भारती पांडे, दीक्षा सुयाल आदि उपस्थित रहे।