वात्सल्य योजना के प्रमाण पत्र बांटे
नई टिहरी। ब्लक मुख्यालय प्रतापनगर में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों का सत्यापन करने के साथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। प्रमाण पत्रों का वितरण प्रतापनगर के ब्लक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला ने किया। इस मौके पर प्रमुख रमोला ने कहा कि वात्सल्य योजना से ब्लाक के सभी जरूरत मंदों को लाभान्वित करने का काम किया जायेगा।
वात्सल्य योजना को कोरोना के कारण प्रभावितों के लिए बेहतर योजना बताते हुये प्रमुख रमोला ने कहा कि कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपने मां-पिता व आश्रतों को खोया है। उनके प्रति पूरी संवेदना के साथ वात्सल्य योजना का लाभ दिलाने का काम किया जायेगा। प्रमुख ने समाज कल्याण, बाल विकास विभाग और बाल संरक्षण के द्वारा ब्लाक मुख्यालय में इस तरह का कैम्प लगाने को सराहनीय कदम बताया। र्केप से स्थानीय गांववासियो व क्षेत्र के लोगों को सरलता और सुगमता मिली है। 2019 से अब तक जिन बच्चों के माता-पिता या इनमें से एक को खोने के बाद अनाथ हुए बच्चों को 21 वर्ष तक की उम्र तक प्रतिमाह 3 हजार रुपये मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रधान सिलारी सूरज चन्द रमोला, प्रधान खुरमोला देवराज, बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम पँवार, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख बलवीर असवाल, प्रधान खम्बाखाल राजेन्द्र बहुगुणा, त्रेपन सिंह रौतेला, जगदीश , बलवीर सिंह आदि सहित बाल संरक्षण और बाल विकास की ओर से सुमन, प्रभा रतूड़ी, मुकेश मौजूद रहे।