चार धाम यात्रा शुरू करने और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर मुंडन करवाया
चमोली। चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने बदरीनाथ में मुंडन कराया। यहां लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इधर, बदरीनाथ में साधना में बैठे धर्मराज भारती मोनी बाबा का आमरण अनशन भी जारी है। रविवार को बदरीनाथ में चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने साकेत तिराहे पर चार धाम यात्रा शुरू करने और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर मुंडन करवाया। उन्होंने सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू करने व देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को स्थानीय जनता, हक-हकूक धारी, तीर्थ पुरोहित, व्यवसायी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। पर सरकार उनकी मांग पर गौर नहीं कर रही है। इसके खिलाफ मुंडन कर विरोध दर्ज करवा रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड के गठन के खिलाफ गत वर्ष भी बदरीनाथ धाम में सरकार के खिलाफ मुंडन करवाया। रविवार को मुंडन के अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, मुन्ना लाल टोड़रिया, आलोक मेहता, विनीत पवार, नवनीत मेहता, प्रभात रतूड़ी, सुबोध मेरठवाल, भूपेंद्र शर्मा, जसवीर मेहता, अरविंद पंचपुरी, अभिषेक ध्यानी समेत अन्य मौजूद रहे।